Breaking News

#हरदोई:- कछौना- तीन वर्ष की वैष्णवी के हृदय रोग का हुआ सफल फ्री ऑपरेशन, मासूम को मिला नया जीवन#


#हरदोई:- कछौना- तीन वर्ष की वैष्णवी के हृदय रोग का हुआ सफल फ्री ऑपरेशन, मासूम को मिला नया जीवन#

#हरदोई:- कछौना- विकास खण्ड बाजार निवासी विमलेश कुमार की पुत्री वैष्णवी उम्र तीन वर्ष हृदय की गंभीर बीमारी से ग्रसित थी, जो अब आरबीएसके कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल पलवल हरियाणा मे निःशुल्क उपचार पाकर अब स्वस्थ है। कछौना आरबीएसके टीम के प्रभारी डाँ०करन सिंह द्वारा इस गरीब बच्ची को चिन्हित किया गया और बच्ची का 6 से 7 लाख रुपये मे होने वाला इलाज नि:शुल्क हो गया,उपचार पाकर वैष्णवी अब स्वस्थ है एवं परिजनो मे खुशी की लहर है। इस मुहिम मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई डाँ०राजेश तिवारी, नोडल अधिकारी डाँ०समीर वैश्य ए्ंव आरबीएसके जिला प्रबंधक मो० शाहिद, चिकित्सा आधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कछौना डाँ० विनीत तिवारी, आरबीएसके प्रभारी कछौना डाँ० करन सिंह, डॉ० अर्चना सिंह, आप्टो शिवेंद्र कुमार, राखी देवी(एएनएम) आदि का विशेष सहयोग रहा#

No comments