Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- के सभी विद्यालयों मे बड़े धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस#


#हरदोई:- माधोगंज- के सभी विद्यालयों मे बड़े धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस#

#हरदोई: माधोगंज- सदरियापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने जामुन व चांदी के पौध लगाकर वृक्षारोपण किया। इसी क्रम में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गयी,और कहा पर्यावरण को बचाने के लिए मै अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा मैं यह भी वचन देता हूं कि मैं अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के प्रति अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में विधिवत रूप से प्रेरित करता रहूँगा,और शपथ मे यह भी कहा मै दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए हम पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के हर संभव प्रयासकरते रहेंगे पहले से लगे वृक्षों को काटने से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों को बताया कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत 1972 से हुई थी। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 5 जून 1972 को पहला पर्यावरण दिवस मनाया था सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यावरण के मुख्य घटक वायुमंडल, जीवमंडल स्थलमंडल जलमंडल है।अंत में सभी अभिवावको, एवं ग्रामीणों को जल -पान कराया गया#

No comments