Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- गेहू लाद कर भाग रहे बदमाशो को ग्रामीणों ने दबोचा, एक ही सीरियल के दो सौ के चौदह नकली नोट बरामद#


#हरदोई:- माधोगंज- गेहू लाद कर भाग रहे बदमाशो को ग्रामीणों ने दबोचा, एक ही सीरियल के दो सौ के चौदह नकली नोट बरामद#

#हरदोई:- माधोगंज- पिकअप डाला पर गेहूं लाद कर भाग रहे पांच बदमाशो को गामीणो ने पीछा कर पकड़ कर थाने ले गए। मल्लावां थाना क्षेत्र के ग्राम बॉसा निवासी सुनील ने बताया कि बांसा गांव में उसकी गल्ले की दुकान है रविवार की रात्रि में दुकान के बाहर मेरा पुत्र लेटा था। तभी कुछ बदमाश दुकान में रखी गेंहू की बोरी लादने लगे लड़के शोर मचाने पर वह पिकअप डाला से सहिजना की ओर भागने लगे लड़के अवनीश ने फोन पर मुझे सूचना दी तब मैंने गांव वालों की मदद से सड़क पर वाहन खड़े कर उन्हें घेर कर पकड़ लिया जो पांच लोग थे। उनके पास से पिकप डाला, प्लास्टिक की खाली जरीकेन, पाइप, तसला, रॉड, सरिया,दो मोबाइल फोन ,आधार कार्ड, पेन कार्ड, पर्स में रखे दोसो के 14 नोट जो एक ही सीरियल के होने पर नकली लग रहे थे।गांव वालों की मदद से पाचो बदमाशो को माधौगंज थाने में लाकर पुलिस को सौप दिया। पटेल इंड्रस्टीज के मालिक उमेश पटेल ने बताया कि उनके मील के सामने खड़े ट्रकों से रात्रि में डीजल चोरी की घटना हो चुकी है यह गैंग खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी कर बेचने का कार्य भी करता होगा इस लिए इनके पास पाइप, जरीकेन तसला मिला है। इस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर पाचों अभियुक्तों को जेल भेजा जाएगा।पकड़े गए सभी लोग ग्राम ढोलिया थाना सुरसा के है इनके नाम अनूप कुमार,मुकेश कुमार,मजूद,सलीम, गौरव है।उन्होंने ने बताया कि बरामद नोट नकली है ।ये नोट कहा से कैसे आये इसकी जांच करवाई जाएगी#

No comments