#हरदोई: अरवल- हरपालपुर- सर्पदंश से 12 वर्षीय बालिका की मौत#
#हरदोई: अरवल- हरपालपुर- सर्पदंश से 12 वर्षीय बालिका की मौत#
#हरदोई: अरवल- हरपालपुर- थाना क्षेत्र के बेहटा मुड़िया गांव में गुरुवार रात एक बालिका को जहरीले कीड़े ने काट लिया।परिजन कुछ भी समझते तब तक उसकी मौके पर मौत हो गई।परिजनों ने बालिका का चियासर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया#
#ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार बेहटा मुड़िया गांव निवासी मंजू देवी के 12 वर्षीय पुत्री पुष्पा रोजाना की तरह खाना पीना कर सो गई।तभी उसे चारपाई पर किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया।जब हालत बिगड़ने लगी तो उसने इसकी जानकारी परिजनों की दी।परिजन जब तक कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौके पर मौत हो गई।घटना के बाद से बालिका की मां मंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक बालिका अपने एक भाई व तीन बहनों में तीसरे नंबर की थी।परिजनों ने जिसका अंतिम संस्कार चियासर गंगा घाट पर कर दिया#
No comments