#हरदोई:- हरपालपुर- रामगंगा नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर,ग्रामीणों की धड़कने हुई तेज#
#हरदोई:- हरपालपुर- रामगंगा नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर,ग्रामीणों की धड़कने हुई तेज#
#हरदोई: हरपालपुर- कटियारी क्षेत्र में रामगंगा नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांव के ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ गई है। तटवर्ती गांव में रामगंगा नदी की धारा से उपजाऊ भूमि का कटान शुरू हो गया है#
#जानकारी के अनुसार रामगंगा नदी में प्रमुख बैराजों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।इस कारण कटियारी क्षेत्र में नदी उफान पर है। ऐसे में रामगंगा नदी ने तटवर्ती गांव सुरजूपुर दुर्जना,बरान,बेहटा,मड़ैया अलिशेरपुरवा में कुछ जगहों पर कटान करना शुरू कर दिया।ग्रामीण उपजाऊ भूमि की कटान से परेशान हैं।प्रत्येक वर्ष कटियारी क्षेत्र में बाढ़ आने से किसानों की हजारों बीघा उपजाऊ भूमि का कटान होता है। रामगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से एक बार फिर लोगों की चिंताएं बढ़ रही हैं।कटरी क्षेत्र में पिछली बार रामगंगा की बाढ़ में चंद्रमपुर,पतारपुरवा,बेहटा#
#अलिशेरपुरवा,बरहुली,बरान,मड़ैया,आलमपुर,अदनिया,झाड़ापुरवा आदि गांव में कटाव हुआ था। इस बार फिर नदियों के किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों की भूमि कटने की चिंता सताने लगी है।नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तहसील प्रशासन ने एतिहात के तौर पर तहसील क्षेत्र में 13 बाढ़ चौकियां बनाई हैं#
No comments