Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- 12 वर्षीय किशोर की रामगंगा नदी डूबने से हुई मौत#

#हरदोई:- हरपालपुर- 12 वर्षीय किशोर की रामगंगा नदी डूबने से हुई मौत#

#हरदोई:- हरपालपुर- थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी 12 वर्षीय किशोर नदी के किनारे खेत में खड़ी मूंगफली की रखवाली करने गया था। पैर फिसलने से नदी में डूब गया।आसपास मौजूद ग्रामीणों ने नदी डूबे किशोर को निकालकर सीएचसी ले गए जहां पर डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा#

#जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना बड़ागांव निवासी पुष्पेंद्र दीक्षित का 12 वर्षीय पुत्र कन्हैया सोमवार को रामगंगा नदी के किनारे स्थित खेत में खड़ी मूंगफली की रखवाली करने गया था। अचानक पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया।आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने नदी में डूबे किशोर को नदी बाहर निकालकर सीएचसी हरपालपुर ले आए, जहां डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। मृतक किशोर गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था। मृतक किशोर अपने चार भाई,एक बहन में तीसरे नंबर का था। किशोर की मौत से मां रंजना का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों की सूचना पर पहुंची हरपालपुर पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया#

No comments