Breaking News

#हरदोई:- मल्लावां- शिव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु किया गया भूमि एवं शिला पूजन#


#हरदोई:- मल्लावां- शिव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु किया गया भूमि एवं शिला पूजन#

#हरदोई:- मल्लावां- नगर के बड़ी बाजार स्थित शिव_मंदिर के जीर्णोद्धार व शिला पूजन को आचार्य राजेश मिश्र जी द्वारा विधि विधान से कराया गया।शिव मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बड़े भाई राजेश पाठक के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है।मुख्य रूप से पदुम पाठक,अनिल पाठक,विपिन सोनी व संदीप सक्सेना, उपेंद्र तिवारी, बालक राम, मुनेश गुप्ता, अजय गुप्ता, सचिन गुप्ता, दीपक गुप्ता, रामू गुप्ता,अनुराग मिश्रा सहित अनेक श्रद्धालुओं ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए हर प्रकार के संभव सहयोग का वादा किया#

No comments