Breaking News

#हरदोई:- पुत्र की हत्या कर गायब कर देने का 6 लोगों पर आरोप, राज्यमंत्री से मिलकर लगाई न्याय की गुहार#


#हरदोई:- पुत्र की हत्या कर गायब कर देने का 6 लोगों पर आरोप, राज्यमंत्री से मिलकर लगाई न्याय की गुहार#

#हरदोई: शाहाबाद- शनिवार को एक पीड़ित पिता ने कस्बे के डाक बंगले आईं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी से मिलकर पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है।। उमेश चन्द्र पुत्र ईश्वर दयाल निवासी ग्राम खेमपुर मजरा मुण्डेर थाना पाली के कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गांव के ही आधा दर्जन लोगों पर 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के गायब कर हत्या कर देने की तहरीर दी थी।लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कर इति श्री कर ली।आरोप है कि 17 जून की सायं 3 बजे दिन मे उसका पुत्र साइकिल से घास काटने गया था जो वापस नही आया।शाम को आरोपी अवधेश कुमार पुत्र छबिनाथ कुशवाहा निवासी सेमरझाला ने 9794512370 से इस नंबर पर 9170811759 पर फोन कर बताया कि उसके लड़के ने स्कूल का ताला तोड़कर चोरी की है।अवधेश की सूचना पर वह मूंगफली के खेत मे गया जहां उसका पुत्र घास काट रहा था।वहाँ साइकिल तो पड़ी मिली लेकिन घास या उसके पुत्र की जानकारी नही हो सकी।तो उमेश अपने पुत्र के बारे में अवधेश व कल्लू व भैया साहब व मुनिपाल से पूछने गांव गया।उक्त लोगों ने कहा कि उसके पुत्र रोहित ने विद्यालय के ताले तोड़े थे उसको उन लोगो ने डांट कर भगा दिया था। उसके बाद वह कहां गया जाकर तलाश करो उनसे कोई मतलब नहीं है।पीड़ित ने थाना पाली जाकर पुलिस को सूचना दी।आरोप है कि पुलिस ने मनमानी तहरीर बनवाकर सिर्फ कल्लू के नाम गुमशुदगी दर्ज कर अन्य आरोपियों को बचाने का प्रयास किया।आरोप है कि हल्का इंचार्ज ने जांच की भी उसे कोई सूचना नहीं दी।पीड़ित का आरोप है कि पुलिस राजनीति दबाव वश उसकी सुनवाई नहीं कर रही है, न ही आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही कर रही है।उसे विश्वास है कि आरोपियों द्वारा स्कूल का ताला तोड़ते समय उसके पुत्र को पकड़कर मारा पीटा गया जिससे गम्भीर चोट आने पर घटना स्थल से उठाकर अन्यत्र जगह ले जाकर गायब कर दिया है।आरोप है कि उसके पुत्र ही हत्या कर गायब कर दिया है#

No comments