Breaking News

#हरदोई:- प्राइमरी पाठशाला में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत की गई बैठक#


#हरदोई:- प्राइमरी पाठशाला में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत की गई बैठक#

#हरदोई: भरखनी- क्षेत्र के खुटेपुर गांव के प्राइमरी पाठशाला में प्रधानाध्यापक,अखिलेश यादव के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों और उनके सभी अभिभावकों को बैठक में आमंत्रित किया गया।प्रधानाध्यापक द्वारा संचारी रोग और उसकी रोकथाम हेतु उपचार और सुझाव के बारे में और उसके नियंत्रण के बारे में अवगत कराया गया, प्राचार्य ने बताया कि अपने बच्चों को जलभराव और जलभराव वाली जगहों से दूर रखें, बरसात के मौसम में बिजली के खंभों से भी बच्चों को दूर रखें ।क्योंकि अर्थ होने की वजह से और पानी भरने के कारण करंट पृथ्वी तल पर उतर आता है इसलिए अपने बच्चों को अवगत कराएं और उन्हें बिजली खंभों से दूर रखें, अगर कहीं पर कोई पुराना मकान कोई पुरानी बिल्डिंग खंडहर जैसा हो तो वहां पर अपने बच्चों को न जाने दें अगर जलभराव होता है तो उसका नियंत्रण करें और उसका जल्द से जल्द निवारण करें प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि बरसात के मौसम में कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे आपके बच्चे बीमार पड़ सकते हैं ऐसी बीमारियों से बचाव का ध्यान रखें आपके बच्चों को डेंगू मलेरिया का बुखार या अन्य कोई परेशानी दिखाई दे तो बच्चों को स्कूल ना भेजें तत्काल बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर उनका उपचार करवायें इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अखिलेश यादव कार्यक्रम में अध्यापक प्रशांत मिश्रा स्कूल के बच्चे हैं और उनके अभिभावक और गांव के समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे#

No comments