#हरदोई:- सवायजपुर- जिलाधिकारी ने गोष्ठी/प्रशिक्षण कार्यक्रम मे किसानों को निःशुल्क बीज वितरित किये#
#हरदोई:- सवायजपुर- जिलाधिकारी ने गोष्ठी/प्रशिक्षण कार्यक्रम मे किसानों को निःशुल्क बीज वितरित किये#
#हरदोई: सवायजपुर- गुरुवार को राजकीय कृषि प्रक्षेत्र सवायजपुर में आयोजित गौ आधारित प्राकृतिक खेती गोष्ठी/प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने भाग लिया।उन्होने किसानों को निःशुल्क उर्द बीज,रागी बीज आदि वितरित किये।डीएम एमपी सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक व जैविक खेती समय की ज़रूरत है। गौ आधारित प्राकृतिक एवं जैविक खेती के माध्यम से कृषक कम लागत में खेती कर जहॉ एक ओर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं वहीं दूसरी ओर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन प्राप्त करते हुए भूमि की उर्वराशक्ति तथा मानव स्वास्थ्य को भी बढ़ा सकते हैं। कृषि निदेशक द्वारा गौ आधारित खेती के विषय में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई।उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि योजनाओं के बारे भी किसानों को विस्तृत जानकारी दी।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा राजकीय कृषि प्रक्षेत्र सवायजपुर का निरीक्षण किया गया। राजकीय कृषि प्रक्षेत्र सवायजपुर पर कुल 31 हे0 भूमि है, जिसमें से 23 हे0 भूमि जनपद में प्रारम्भ होने जा रहे कृषि महाविद्यालय को चलाने के लिए कृषि विश्वविद्यालय कानपुर को हस्तान्तरित की गयी है। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त भूमि कृषि विश्वविद्यालय के कब्जे में देकर उस पर समायिक उन्नत तकनीकी से खेती की जाये।जिलाधिकारी द्वारा राजकीय कृषि प्रक्षेत्र सवायजपुर मे वृक्षारोपण भी किया#
No comments