#हरदोई:- बीच सड़क फार्च्यूनर और बाईक बनी आग का शोला#
#हरदोई:- बीच सड़क फार्च्यूनर और बाईक बनी आग का शोला#
#हरदोईक: गुरुवार को लगभग 5 बजे हरदोई जाते समय कौढ़ा गांव के पास ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र की फार्च्यूनर में उल्टी दिशा की ओर से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी जिसमें फॉर्च्यूनर कार ओर बाइक धू धू कर जल गई।हालांकि फार्च्यूनर में सवार ब्लाक प्रमुख ओर उनके बड़े भाई आशीष मिश्र व चालक सहित तीनों लोग किसी तरह बच निकले।उन्होने बाइक सवार लोगों को भी सुरक्षित बचा लिया गया है।जानकारी के अनुसार ब्लाक प्रमुख श्री मिश्र नित्य की भांति ब्लाक में प्रधान संघ की बैठक निपटाकर हरदोई अपने आवास पर जा रहे थे।जैसे ही वह कौढ़ा गांव के पास पँहुचे तो विपरीत दिशा से आ रही बाइक फार्च्यूनर से टकरा गई।टक्कर लगने के बाद बाइक का फ्यूल टैंक खुल गया और उसका पेट्रोल सड़क पर बहने से आग लग गयी।हालांकि कार चालक मौके की नजाकत को भांपते हुये प्रमुख सहित गाड़ी से नीचे कूद पड़े ओर किसी तरह अपनी जान बचाते हुए बाईक सवार दोनों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।बताया गया है कि फार्च्यूनर और बाईक दोनों जलकर खाक हो गई है#
No comments