हरदोई।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई डूडा की बैठक
👉जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई डूडा की बैठक
हरदोई। खोज जारी है [ संवाददाता श्यामू शर्मा ] कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की की अध्यक्षता में डूडा की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों के निर्माण का अवशेष कार्य जल्द पूर्ण किया जाए।
लाभार्थी भुगतान के लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण प्राप्त करने में पूरी सहायता की जाए। भुगतान के लंबित प्रकरणों का निस्तारण जल्द कराया जाए ताकि अधिक से अधिक पटरी दुकानदारों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने अधिशासी अधिकारी मल्लावां को अच्छी प्रगति के लिए प्रशंसा पत्र देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगर निकायों को टीम बनाकर अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक सभी पात्रों को भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, पीओ डूडा संगीता सिंह, नगर परियोजना निदेशक आदेश मिश्रा, समस्त अधिशासी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments