हरदोई।नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए जन भागीदारी भी आवश्यक - राधारमण शुक्ला
👉 चेयरमैन ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कछौना (हरदोई)। खोज जारी है [ संवाददाता ज्ञानेंद्र कुमार यादव ] नगर सफाई महाअभियान के अंतर्गत नगर पंचायत कछौना पतसेनी कार्यालय प्रांगण से निकली स्वच्छता रैली को चेयरमैन राधारमण शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए जन सहभागिता की अपील की गई।
बताते चलें कि बरसात के मौसम में नगरों की साफ-सफाई को बेहतर करने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी निकायों में एक सप्ताह ( 14 से 21 जुलाई ) तक नगर सफाई महाभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता कर्मियों द्वारा सोमवार को नगर में स्वच्छता रैली निकाली गई। जन जागरूकता हेतु नगर पंचायत कार्यालय से आरम्भ हुई स्वच्छता रैली को चेयरमैन राधारमण शुक्ला द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
चैयरमैन राधारमण शुक्ला ने बातचीत के दौरान बताया कि नगर में साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने हेतु स्वच्छता कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। नगर के सभी वार्डों में नियमित साफ सफाई व संक्रामक रोग नियंत्रण के लिए रोस्टर के अनुसार दवाओं का छिड़काव व फागिंग कराई जा रही है। नगर की मुख्य सड़कों पर प्रत्येक दिन में दो बार नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा नगर के व्यापारियों से अपील की गई है कि सड़कों पर गंदगी ना फैलाएं, डस्टबिन का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि क्लीन कछौना ग्रीन कछौना के सपने को साकार करने के लिए किए जा रहे नगर पंचायत प्रशासन के प्रयासों में जन सहभागिता की नितांत आवश्यकता है। नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में नगरवासियों का अपेक्षित सहयोग मिला तो वह दिन दूर नहीं जब नगर स्वच्छता की मिशाल कायम करेगा। इस अवसर पर लिपिक जे.बी. सिंह सहित कई वार्डों के सभासद व नगर पंचायत के कर्मचारी गण मौजूद रहे।
No comments