Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- उड़िया आश्रम उनौती पर हुआ भण्डारे का आयोजन#

#हरदोई:- टड़ियावां- उड़िया आश्रम उनौती पर हुआ भण्डारे का आयोजन#


#हरदोई:- टड़ियावां- उड़िया आश्रम उनौती पर हुआ भण्डारे का आयोजन#

#हरदोई:- टड़ियावां- विकास खण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत उनौती स्थित उड़िया आश्रम पर संयोजक अरुण कांत दीक्षित के सौजन्य से हर माह की अमावस्या को होते आ रहे कन्याभोज, ब्रम्हभोज के क्रम में सोमवार को पवित्र मास सावन के अवसर पर सोमवार को पूरे दिन परसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर गोला गोकरण नाथ सहित अन्य शिव मंदिरों के लिए जलाभिषेक हेतु प्रस्थान कर रहे कांवरियों के साथ मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को दही जलेबी का परसाद वितरित किया गया।जो देर शाम तक जारी रहा।इस पुण्य कार्य में पवन गुप्ता,शैलेन्द्र शर्मा सहित मनोज,बारोज सक्सेना, राजेश पाल, मिन्नू पाल, आदि सहित ग्रामीण श्रद्धालुओं का भरपूर सहयोग रहा#

No comments