Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- अग्निशमन कर्मियों ने छात्र छात्राओं को आग से बचने के बताए उपाय#


#हरदोई:- हरपालपुर- अग्निशमन कर्मियों ने छात्र छात्राओं को आग से बचने के बताए उपाय#

#हरदोई: हरपालपुर- सवायजपुर फायर स्टेशन के दमकल कर्मियों की ओर से बुधवार को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को आग से बचने का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।फायर स्टेशन प्रभारी चौहान गौतम व फायरमैन नंदकिशोर ने कहा कि कभी भी कहीं भी ऐसे हादसे हो सकते हैं। इसलिए हर बच्चे को आग से बचना और बचाने का गुर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आग लगते ही नजदीकी दमकल विभाग को सूचना देनी चाहिए। उसके बाद संस्थान या वाहन में रखे फायर यंत्रों को प्रयोग करना चाहिए।फायरमैन अर्जुन ने बताया कि आग की घटना की पूरी जानकारी नजदीकी दमकल विभाग को फौरन देनी चाहिए आधी अधूरी जानकारी से अग्निशमन गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी समय लग जाता है। इस अवसर पर फायरमैन अरविंद,दीपू प्रधानाचार्य बृजेश कुमार,सुनील,सनोज,मदनलाल,विवेक,दीपक सैनी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे#

No comments