Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- पिता पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप,रिपोर्ट दर्ज#


#हरदोई:- हरपालपुर- पिता पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप,रिपोर्ट दर्ज#

#हरदोई: हरपालपुर- कोतवाली क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी कमलेश पुत्र मेवाराम ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि रविवार की देर शाम उसके पिता मेवाराम व उसका लड़का अंकित दरवाजे पर मौजूद था। शराब के नशे में गांव निवासी पप्पू प्रवीण को अचल अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर दरवाजे पर आए और उसके पिता तथा लड़के को गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए लात घूंसो व लाठी-डंडों से मारा पीटा। जिससे दोनों के शरीर में गंभीर चोटें आई। तहरीर में बताया कि रिंकू ने तमंचे से हवाई फायर कर दिया। शोर-शराबा सुनकर उसकी बहन रंजना ने उसके पिता व लड़के को बचाया तथा इलाज के लिए दोनों को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने कमलेश की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी#

No comments