Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- छात्र-छात्राओं ने पद और निष्ठा की ली शपथ#


#हरदोई:- पिहानी- छात्र-छात्राओं ने पद और निष्ठा की ली शपथ#

#हरदोई: पिहानी- आज सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य बिंदु सिंह,निशा टंडन,सुषमा शर्मा,आचार्य अखिलेश,आचार्य समीर वाजपेई,के साथ छात्र और छात्राएं पिहानी कोतवाली प्रांगण में पहुंचे। कोतवाली पहुंचने के बाद छात्र और छात्राओं ने शिशु भारती का गठन होने के बाद पिहानी कोतवाली में पद और निष्ठा की शपथ ली जिसमें अध्यक्ष पद की शपथ भूमिका सिंह, उपाध्यक्ष आदर्श पांडेय, मंत्री सिद्धार्थ सिंह,उप मंत्री सिवार्थ सिंह, सेनापति ओम दिक्षित, उप सेनापति राज वर्मा, सहित 32 छात्र छात्राओं ने शपथ ली शपथ लेने गए छात्रए व छात्राओं को पिहानी कोतवाली के प्रंगाड में भ्रमण भी कराया गया।छात्र-छात्राओं पुलिस के बारे में जानकारी दी गई। कोतवाली प्रांगण में पहुंचने के बाद छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई कोतवाली प्रांगण में भ्रमण करते हुए छात्र छात्राओं को कंप्यूटर कक्ष,जनसुनवाई#

#कक्ष, भोजनालय, बैरकशस्त्रों के उपयोग, शस्त्रागार, वायरलेस सेट, व आवासीय परिसर ले जाकर पुलिस के बारे में बताया गया। छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी बेनी माधव त्रिपाठी ने कहा कि कभी भी कोई परेशानी होने पर बिना संकोच के पुलिस को सूचित करें। 112पर पुलिस 24 घंटे हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। छात्र-छात्राओं जागरूक करते हुए कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने कहा कि आप लोगों को किसी भी अनजान आदमी से रास्ते में कोई चीज नहीं लेनी है ना किसी से जान से बात करनी है और ना किसी के साथ कहीं जाना है सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के अध्यक्ष अवधेश रस्तोगी, कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, भाजपा नेता रामदास कटियार, भाजपा नेता नीरज सिंह, भाजपा नेता धीरज गुप्ता, उपस्थित रहे। सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य बिंदु सिंह ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया#

No comments