Breaking News

#हरदोई:- संडीला- ईओ संडीला के नेतृत्व में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान#


#हरदोई:- संडीला- ईओ संडीला के नेतृत्व में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान#

#हरदोई: संडीला- नगर के अंतर्गत नगर पालिका के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद संडीला के अधिशाषी अधिकारी विजेता गुप्ता की अध्यक्षता में कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण चलते ही नगर में भगदड़ सी मच गई। सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद करके इधर-उधर हो गए। लोगों ने जुर्माने के डर से अपनी दुकान जस की तस बंद कर गायब हो गए। जिसमे सड़क के किनारे लगे फुट पात पर किए गए।अतिक्रमण हटवाया गया।नगर पालिका की टीम ने नो वेंडिंग जोन में किया गया अतिक्रमण को भी हटवाया। जिसमें अतिक्रमण किए हुए लोगों पर जुर्माना भी किया गया। आपको बता दें। इस अतिक्रमण में कुल नौ हजार रुपए जुर्माना किया गया। और संडीला नगर में सभी दुकानदारों को अधिशासी अधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि सभी लोग अपनी दुकान अपनी हद तक लगाएं नाली के बाहर दुकाने ना लगाएं।ज्यादा दुकानें बाहर लगाने से अतिक्रमण फैलता है और आने जाने में लोगों को परेशानी उत्पन्न होती है जिससे जाम की समस्या बनी रहती है और हादसे होने की संभावना रहती है। इस मुहिम में अवर अभियंता सिविल गौरव शुक्ला,अवर अभियांता जल सुनील यादव,स्वास्थ्य लिपिक प्रकाश कुमार,अंगूरी शंकर सिन्हा,पुलिस बल व पालिका का अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा#

No comments