#हरदोई:- मल्लावां- राज्यमन्त्री उत्तर प्रदेश रजनी तिवारी पहुँची सुनाशीर नाथ मंदिर#
#हरदोई:- मल्लावां- राज्यमन्त्री उत्तर प्रदेश रजनी तिवारी पहुँची सुनाशीर नाथ मंदिर#
#हरदोई: मल्लावां- आज सावन के तीसरे सोमवार को मल्लावां पहुँची राज्य मंत्री रजनी तिवारी मल्लावां पहुँच कर सर्वप्रथम उन्होंने मल्लावां और आस पास अन्य जनपदो मे भी ख्याति प्राप्त बाबा सुनाशीर नाथ के दरबार मे पहुँची। बाबा सुनासीर नाथ के मंदिर के दर्शन किए आचार्य मंगल पंडित जी ने राज्यमंत्री को शिवलिंग का जलाभिषेक करवाकर पूजन अर्चन कराया। मंत्री ने बाबा भोले नाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्य मंत्री रजनी तिवारी श्रावण मास मे दूसरी बार भोले बाबा के दर्शन करने पहुँची। अन्य जनप्रतिनिधि भी मंदिर मे पूजन अर्चन करने पहुँच चुके है। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान मुख्य मार्ग से मंदिर तक जाने वाली सडक पर नही गया। माननीया मंत्री से निवेदन है कि मंदिर तक जाने वाले मार्ग की मरम्मत कराकर चुस्त दुरुस्त कार्या जाये। इस अवसर पर आचार्य राम गोविंद शास्त्री, रवि दीक्षित, व अन्य भक्तगड़ मंदिर परिसर मे उपस्थित रहे। मंत्री की सुरक्षा मे मल्लावां थाना प्रभारी शेषनाथ सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा#
No comments