हरदोई। भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता समेत तीन की मौत,हादसा कार के पेड़ से टकरा जाने से हुआ हैं
👉 हरदोई भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता समेत तीन की मौत,हादसा कार के पेड़ से टकरा जाने से हुआ हैं
हरदोई। खोज जारी है [ जिला संवाददाता पीयूष मिश्रा रौनक ] हरदोई में देर रात भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। हादसा कार के पेड़ से टकरा जाने से हुआ है।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार पांचों लोगों को स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया वही दो की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया जहाँ रास्ते में मलिहाबाद के पास एक और युवक ने दम तोड़ दिया इसके बाद मृतकों की संख्या 2 से बढ़कर 3 हो गई जबकि 2 लोग बुरी तरह से घायल हैं घायलों में एक का इलाज लखनऊ व एक का इलाज हरदोई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।भाजपा नेता की मौत की जानकारी मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई।तमाम युवा देर रात ही घटनास्थल पर पहुंच गए।
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-शहजहांपुर राज्यमार्ग के चौपाल सागर के पास का है।जहां भाजपा नेता अरुण कुमार गुप्ता के साथ चार लोग कार में सवार थे की तभी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से पाँचो घायलो को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया जबकि दो की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया था वही एक घायल को भर्ती किया था।लखनऊ जाते समय दो घायलों में से एक घायल ने जनपद लखनऊ के मलिहाबाद के पास दम तोड़ दिया जबकि दूसरे घायल को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
No comments