Breaking News

हरदोई। जमीनी विवाद में दबंगों पर गरीब की झोपड़ी में आग लगने का आरोप

👉 जमीनी विवाद में दबंगों पर गरीब की झोपड़ी में आग लगने का आरोप

👉 आग से झोपड़ी सहित सामान जलकर हुआ ख़ाक

👉 पुलिस ने कहा संदिग्ध परिस्थितियों में लगी झोपड़ी में आग


हरदोई। खोज जारी है [ संवाददाता नरेंद्र कुमार ] हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के सहोरिया बुजुर्ग के मजरा घुरमई में जमीनी विवाद को लेकर दबंगो पर मारपीट के बाद गरीब की झोपड़ी में आग लगने का आरोप लगा है। जिसके चलते झोपड़ी में रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई है पीड़ित ने थाने पर पहुँच कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
 हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के घुरमई गांव निवासी रामस्वरुप ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव में झोपड़ी बनाकर रहता है। रोजाना की भांति आज रात भी वह और उसका परिवार झोपड़ी में सो रहा था। रात 10 बजे गांव के मदनपाल व उसके साथ कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उसे व उसके परिवार के साथ मारपीट कर घायल करने के बाद उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। आग को देखकर वह परिवार समेत किसी तरह झोपड़ी से बाहर निकला। शोर शराबा मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पानी, रेत और मिट्टी आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तबतक आग इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि ग्रामीणों के लाख प्रयत्न के बावजूद भी उसे बुझाना मुमकिन नहीं हो सका। झोपड़ी और उसके अंदर रखा घरेलू सामान सभी जलकर खाक हो गया। मामले में सीओ विकास जायसवाल ने जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

No comments