Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- डेढ़ सप्ताह से लापता युवक की पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी#


#हरदोई:- हरपालपुर- डेढ़ सप्ताह से लापता युवक की पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी#

#हरदोई: हरपालपुर- क्षेत्र के सिरसा गांव से लगभग डेढ़ सप्ताह पहले एक 20 वर्षीय युवक लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की पर कोई सुराग नहीं लगा, जिसके बाद पीड़ित पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है#

#हरपालपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी राकेश सिंह पुत्र अनार सिंह ने शुक्रवार को हरपालपुर थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका 20 वर्षीय पुत्र अमित मंदबुद्धि है, जोकि बीती 6 जुलाई की रात में अपने घर में सोया हुआ था। रात के समय उठ कर वह कहीं चला गया, तब से उसने अपने पुत्र अमित को सभी संभावित स्थानों पर खोजा पर कोई पता नहीं चला। जिसके बाद वह शुक्रवार को हरपालपुर थाने अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचा। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है#

No comments