Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- दिन दहाड़े युवक हुआ बीस हजार की ठगी का शिकार,शातिर ठग फरार#


#हरदोई:- माधोगंज- दिन दहाड़े युवक हुआ बीस हजार की ठगी का शिकार,शातिर ठग फरार#

#हरदोई: माधोगंज- थानाक्षेत्र के गांव भिठाईं निवासी शोभित कुमार शुक्रवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे कस्बे के चौराहे स्थित बैंक ऑफ इण्डिया से रूपए निकालने आया था। युवक का आरोप था कि किन्ही दो शातिर युवकों ने उसके हाथ से झोला छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ बिलग्राम सतेन्द्र सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार सिंह ने बैंक पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले साथ ही पासपास मौजूद लोगों से भी घटना के विषय में पूछताछ की। जिसके बाद युवक ने सीओ को बताया कि वह दो लोगों के झांसे में फंसकर 20 हजार रूपए की ठगी का शिकार हुआ है। बताया कि शातिर युवकों ने मल्लावां मार्ग स्थित एक बाग में रूमाल की गड्ढी बनाकर दो लाख रूपए का फायदा कराने के एवज में 20 हजार नकद देने की बात कही। लालच में आए युवक ने टप्पेबाजों को 20 हजार रूपए दे भी दिए। बाद में झोले में पड़ा रुमाल खोला तो दो लाख के बजाय अखबार की गड्ढी निकली। इस बीच युवक बाइक लेकर गांव चला गया जिसके बाद पुलिस को रूपए छीने जाने की बात बताता रहा। खाताधारक की ओर से सही जानकारी न देने को लेकर पुलिस कई घण्टे गुमराह रही। सीओ ने बताया कि युवक ने लालच में आकर ठगी का शिकार हुआ है। मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है#

No comments