#हरदोई:- माधोगंज- पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन#
#हरदोई:- माधोगंज- पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन#
#हरदोई: माधोगंज- उच्च प्राथमिक विद्यालय सदरियापुर माधौगंज में राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय एवं मुख्य विकास अधिकारी हरदोई के कार्यालय के आदेश के अनुसार 13 जुलाई को माता-पिता-अभिभावक एवं अध्यापक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान रामस्वरूप ने माँ सरस्वती व भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित करके की।बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अभिभावक रामनाथ ने की। बैठक में बच्चों के नामांकन-उपस्थिति एवं ठहराव, डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प के उन्नीस पैरामीटर , निपुण भारत मिशन, आउट आफ स्कूल बच्चों के लिए शारदा कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों के लिए समर्थ कार्यक्रम, विद्यालय प्रबंध समिति आदि मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। लगातार अनुपस्थित चल रहे बच्चों के बारे मे चर्चा की गयी व बच्चों के अभिभावकों से मिलकर विद्यालय लाने का प्रयास किया जाए। इस पर सभी अभिभावकों ने सहमति व्यक्त की विद्यालय में स्थित मिनी तालाब की साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक में नामित पर्यवेक्षक कन्हैया लाल ,ग्राम प्रधान रामस्वरूप, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद, नामांकित बच्चों के अभिभावक, विद्यालय में कार्यरत रसोईया मौजूद रही। सभी को सूक्ष्म जलपान कराया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज गुप्ता व सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया#
No comments