#हरदोई:- माधोगंज- बोलैरो हटाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष भिड़े, पांच के विरुद्ध रिपोर्ट#
#हरदोई:- माधोगंज- बोलैरो हटाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष भिड़े, पांच के विरुद्ध रिपोर्ट#
#हरदोई:- माधोगंज- थानाक्षेत्र के गांव क्योंटी ख्वाजगीपुर निवासी हरिओम तिवारी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गुरूवार को सुबह बोलैरो गाड़ी से बहन साधना तिवारी व कल्पना पटेल को दवा लेने लखनऊ जा रहा था। करीब सात बजे गांव के दक्षिण दिशा से रास्ते में आ रही मारुति वैन चालक से साइड देने की बात को लेकर हुई कहासुनी में विपक्षी मल्लावां कोतवाली के गांव मुनौरापुर निवासी आदित्य संजय सिंह, आलोक, रोहित ने मारपीट की। पुलिस ने तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। वहीं विपक्षी आदित्य संजय सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वह क्योंटी ख्वाजगीपुर निवासी शिक्षक साथी सुदीप कुमार को लेने गया था। रास्ते में गाड़ी हटाए जाने को लेकर हुए विवाद में हरिओम, शिवम ने मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की#
No comments