#हरदोई: हरपालपुर- किसानों ने पंचायत कर एडीएम को सौंपा 20 सूत्री ज्ञापन#
#हरदोई: हरपालपुर- किसानों ने पंचायत कर एडीएम को सौंपा 20 सूत्री ज्ञापन#
#हरदोई: हरपालपुर- भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के कार्यकर्ता क्षेत्र के किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर 12 अक्टूबर से पलिया गांव में धरने पर बैठे थे। सोमवार को पंचायत का आयोजन कर 20 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम सवायजपुर को सौप है#
#भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट के जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव के नेतृत्व में पलिया गांव में सोमवार को आयोजित किसान पंचायत में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जिसमें कटियारी क्षेत्र में आई बाढ़ के दौरान हुई फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई। क्षेत्र में आवारा घूम रहे गोवंशो को पकड़ कर पशु आश्रय स्थल भिजवाया जाए।बेहथर से खैरुद्दीनपुर चैन सिंह मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया तत्काल प्रभाव से बनाई जाए। चियासर घाट पर पुल का निर्माण कराया जाए। आवास नाली खडंजा समेत 20 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम सवायजपुर अरुणिमा श्रीवास्तव को सौपा गया है।इस मौके पर पहुंचे एसडीओ विद्युत डीएन शर्मा,बीडीओ हरपालपुर ने एक सप्ताह के अंदर समस्याओं के समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष लल्लन कुशवाहा अरविंद मौर्या विद्यासागर यादव अजीत कुमार सतीश यादव आसिफ हुसैन आशुतोष मिश्रा मौजूद रहे#
No comments