#हरदोई:- हरपालपुर- श्रीराम कथा में भगवान राम की बाल लीलाओं का किया वर्णन#
#हरदोई:- हरपालपुर- श्रीराम कथा में भगवान राम की बाल लीलाओं का किया वर्णन#
#हरदोई: हरपालपुर- विकास खंड के रानीखेड़ा गांव में बाबा नीमकरोरी संत शिव सेवा आश्रम पर चल रहे शतचंडी महायज्ञ श्रीराम कथा के चौथे दिन कथा व्यास आचार्य संतोष भाई जी महराज ने कथा में श्रीराम की बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम बचपन में बहुत सुंदर लीला करते थे। उन्होने बाल्यकाल में थोड़े ही समय में अपने गुरू से सभी शिक्षा प्राप्त की तथा मानव लीला का पूरी तरह पालन किया। उनके जीवन से हमें शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।श्रीराम ने बाल्यकाल में ही ताड़का,मारीच व सुबाहु जैसे राक्षसों का संहार कर परमगति प्रदान की#
#कथा में आचार्य जी ने कहा मनुष्य को अपनी भावना से प्रभु की सेवा करनी चाहिए क्योंकि हमारे सभी सुख साधना अंत समय में यही पर रह जाते हैं केवल प्रभु का नाम ही साथ जाता है।आचार्य ने श्रीराम जानकी विवाह का भी सुंदर वर्णन किया।इस मौके पर संत बच्चा बाबा जी महाराज,संतोष मिश्रा,रामचंद्र दीक्षित,प्रांशु मिश्र,निखिल दीक्षित,अनुराग मिश्रा,प्रतुल कुमार,राजीव चौहान आदि मौजूद रहे#
No comments