#हरदोई:- अतरौली-
#हरदोई:- अतरौली- पुलिस ने कच्ची शराब के साथ 3 को दबोचा
#हरदोई: अतरौली- पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी के निर्देशन में अतरौली पुलिस ने थाना क्षेत्र के निखुरी गांव निवासी मनोज पुत्र राम बक्श व मिथिलेश पुत्र बनवारी व श्यामदासपुर गांव निवासी मुरली गौतम पुत्र मंगू को कच्ची शराब के अभियान रोकथाम के तहत गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि इस समय क्षेत्र में अपराधियों को पड़कर जेल भेजने का अभियान चलाया जा रहा है जिस क्रम में अतरौली पुलिस ने गुरुवार कोउक्त अपराधियों को 80 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ल ने कहा अपराधी कितना भी शातिर दिमाग का हो लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं सकता है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा क्षेत्र में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के प्रति पुलिस का रवैया सख्त रहेगा और सज्जन व्यक्ति का पुलिस सम्मान करेगी#
No comments