#हरदोई:- अतरौली- अपराधियों के खिलाफ अतरौली पुलिस के तेवर सख्त#
#हरदोई:- अतरौली- अपराधियों के खिलाफ अतरौली पुलिस के तेवर सख्त#
#हरदोई: अतरौली- पुलिस टॉप टेन अपराधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं पुलिस के कड़क तेवर के चलते छोटे किस्म के अपराध करने वालों की इस समय हालत पतली नजर दिखाई दे रही है लोगों की माने पुलिस के कड़े तेवर के चलते अपराधी अपराध करना भूल रहे हैं वहीं क्षेत्र का आम जनमानस पुलिस की शक्ति के चलते अपने को सुरक्षित समझ रहा है क्षेत्र का आम जनमानस अतरौली पुलिस की जमकर सराहना कर रहा है थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला अपने थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है जिससे महिलाएं बेटियां छात्राएं जागरूक हो सके और अपने अधिकारों को जाने थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला कांस्टेबल की टीम बनाकर गोष्ठी के द्वारा मिशन शक्ति और मिशन दीदी के संबंध में विशेष जानकारी दी जा रही है साथ ही उन्होंने बालिकाओं से अपील करते हुए कहा कि असली दुनिया मां-बाप परिवार है बाकी आभासी संसार है कोई फेसबुक या व्हाट्सएप दोस्त आपकी किसी समस्या का निदान नहीं है मोबाइल से देश के किसी कोने के विद्वान की क्लास अटेंड की जा सकती है कोई भी पुस्तक पढ़ सकती है स्वावलंबी बनकर नौकरी के अलावा भी आजीविका के संसाधन विकसित किए जा सकते हैं#
No comments