Breaking News

#हरदोई:- पिहानी-आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कोतवाली पिहानी में पीस कमेटी का आयोजन#

#हरदोई:- पिहानी-आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कोतवाली पिहानी में पीस कमेटी का आयोजन#

#हरदोई: पिहानी- कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहार नवरात्र, दुर्गा अष्टमी, दुर्गा नवमी, दशहरा, बाल्मीकि जयंती, में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमे कोतवाल सुनील दत्त कौल ने कहा कि सभी त्योहार शांति व्यवस्था से मनाएं। किसी भी तरह की कोई भी नई परंपरा नहीं डालें । सभी लोगों से सहयोग की अपील की। कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, जहानी खेड़ा चौकी इंचार्ज रामानंद मिश्रा, मोहम्मद अजीम, राजेंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार, ओमवीर,भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह, जिला पंचायत सदस्य दीनदयाल वर्मा, शिक्षक ऋषि प्रताप, बृजेश गुप्ता,भूरेश्वर महन्त हरि किशोर द्विवेदी, अरुण गुप्ता, रामदास कटियार ,दिलीप मिश्रा अब्दुल्ला नगर ,विमलेश तिवारी, मौलाना फरमान अली ,रज्जन रिजवी , सभासद कट्टन खान शेर सिंह, मनीष शर्मा ,राजन गुप्ता, पिंटू मिश्रा ,कन्हैया रस्तोगी,सभासद सानू सिंह,धीरज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे#

No comments