Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- मातारानी के जागरण में रात भर झूमते रहे भक्त#


#हरदोई:- पिहानी- मातारानी के जागरण में रात भर झूमते रहे भक्त#

#हरदोई: पिहानी- कस्बा पिहानी के जूनियर हाई स्कूल रोड स्थित स्वर्गीय बृजेश सिंह मझिले के आवास के सामने नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के जागरण का आयोजन किया गया। माता की ज्योत के साथ जागरण आरंभ हुआ। मां दुर्गा के जागरण में आयोजक विशाल सिंह की पत्नी सुनंदिनी सिंह ने नवदुर्गा महोत्सव में चल रही योगी सरकार की मिशन शक्ति, नारी शक्ति योजनाओं की सराहना की। सभी भक्तों ने भी योगी सरकार के 'मिशन शक्ति' को खूब सराहा। सुनंदिनी सिंह ने कहा कि स्वावलंबी, सुरक्षित तथा सशक्त नारी ही संसार की नींव है।महिलाओं में असुरक्षा के भाव को दूर करने के लिए मिशन शक्ति को सरकार ने आगे बढ़ाया है। जिन महिलाओं को आज सम्मान मिला है वह दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकती हैं। आयोजक विशाल सिंह ने अपनी पत्नी सुनंदिनी सिंह, माता गीत सिंह ,कुणाल सिंह, गुलशन सिंह, राजकिशोर सिंह, रानी सिंह, दुर्गेश सिंह रामसागर कटियार संजय गुप्ता, अनिकेत गुप्ता, मोहित पटवा हनी रस्तोगी , बालकृष्ण गुप्ता के साथ स्थानीय लोगों ने म माता की ज्योत का गगनभेदी जयकारा लगाते हुए मां शेरावाली को समर्पित कर जागरण कार्यक्रम का आगाज किया। विशाल रूद्र जागरण पार्टी शाहजहांपुर के कलाकार अमन ने मां की वंदना करते हुए भक्ति संगीत से रात भर लोगों को सराबोर किया। इस दौरान जागरण सुनने के लिए पहुंचे लोगों ने माता रानी के लिए चुनरी, नारियल, मिठाई व पूजन सामग्री भेट की। इस दौरान कस्बे व क्षेत्र के कोने-कोने से जागरण सुनने के लिए भारी संख्या में महिला व पुरुष पहुंचे और रात भर माता की भक्ति गीत सुनकर आनंद लिया। विश्व का कल्याण हो सहित गगनभेदी नारे लगाने से माहौल भक्तिमय हो गया। कानपुर से आए कलाकार प्रवेश व शाहजहांपुर के चित्रांश व महिला कलाकारों ने भी माता के गीत प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया।राधा कृष्ण ,हनुमान जी व मोनी काल भस्म आरती जागरण में आकर्षण का रही केंद्र#

No comments