Breaking News

#हरदोई:- मल्लावां- माता मान देवी के मंदिर मे हुआ ब्रह्मचारणी का पूजन अर्चन#


#हरदोई:- मल्लावां- माता मान देवी के मंदिर मे हुआ ब्रह्मचारणी का पूजन अर्चन#

#हरदोई: मल्लावां- के श्यामपुर मोहल्ले मे स्थित माता मान देवी के मंदिर के परिसर मे नवरात्रि मे माता जी के जयकारे व भजन कीर्तन रोज होते रहते है#

#हरदोई: आज सोमवार को मंदिर मे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बड़े भाई राजेश पाठक ने अपने सहयोगियों के साथ माता जी का पूजन अर्चन व दीप प्रज्ज्वलित किया। वैसे तो माता मान देवी का पूजन प्रतिदिन होता है। माता जी मे उनके भक्तों की पूर्ण अस्था है। दूर दूर से लोग अपनी मन्नत लेकर आते है और जब उनकी मन्नत जब पूरी हो जाती है। तब धूमधाम से माता के दरबार मे आते है। नवरात्रि मे भी सैकड़ो लोग दूर दूर से आते है पूजन अर्चन करते है। इस अवसर पर माता मानदेवी के भक्तों मे मनोज अग्निहोत्री, गिरिजा किशोर अग्निहोत्री प्रकाश चंद्र गुप्ता,गौरव पाठक,विकास पाठक, संदीप पाठक,अनुज शुक्ला, जितेन्द्र पाठक, हर्षित आदि सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहे#

No comments