Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- पछोहा के नरभा खेरिया तालाब में मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत,वन विभाग की टीम मौके पर#


#हरदोई:- शाहाबाद- पछोहा के नरभा खेरिया तालाब में मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत,वन विभाग की टीम मौके पर#
 

#हरदोई: शाहाबाद- पछोहा के नरभा खेरिया तालाब में मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत,वन विभाग की टीम मौके पर#

#हरदोई: शाहाबाद- पछोहा क्षेत्र के गांव नरभा खेरिया तालाब में कई दिनों से मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीण दहशत में हैं।वन विभाग की टीम भी पकड़ने के लिये मौके पर गयी लेकिन सफलता नही मिली#

#सोमवार को नरभा खिरिया गांव के एक तालाब में ग्रामीणों ने मगरमच्छ को विचरण करते हुए देखा तो उनके होश उड़ गए। इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ तालाब के किनारे जुट गई। ग्रामीणों व ग्राम प्रधान सोवरन ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पँहुचीं। बन दरोगा आशीष पाल ने ग्रामीणों को तालाब के किनारे गोबर डालने की बात कही है। बन दरोगा आशीष पाल ने बताया कि पूरे तालाब में जलकुम्भी होने के कारण मगरमच्छ को खोज पाना कठिन है इसलिए तालाब के किनारे 20 मीटर तक गोबर डालने के लिए ग्रामीणों से कहा है मगरमच्छ को गोबर काफी अच्छा लगता है।जिसे खाने वह जरूर निकलेगा और उसे तुरंत पकड़ लिया जाएगा।वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी है। लगातार गांव में मगरमच्छ के विचरण से ग्रामीणों में दहशत है।बन बिभाग की टीम में बन दरोगा आशीष पाल,वन रक्षक विजय द्विबेदी,मनीराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे#

No comments