#हरदोई:- शाहाबाद- शाहाबाद विधानसभा में एकदिवसीय बसपा का कैडर कैंप हुआ सम्पन्न#
#हरदोई:- शाहाबाद- शाहाबाद विधानसभा में एकदिवसीय बसपा का कैडर कैंप हुआ सम्पन्न#
#हरदोई: शाहाबाद- रविवार को विधानसभा में बसपा द्वारा एक दिवसीय कैडर कैंप व सेक्टर समीक्षा बैठक क्षेत्र के सेक्टर हर्रई आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद भीमराव अंबेडकर व याचिका समिति के मुख्य सभापति लखनऊ मंडल प्रभारी ने कार्यक्रम में पहुंचकर सेक्टर समीक्षा एवं कैडर की बैठक कर पार्टी का फीडबैक लिया।मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि गरीब किसान एवं मजदूर के साथ कोई ऐसा काम नहीं किया गया जिससे उसकी रोजी-रोटी चल सके। मनरेगा योजना में भी मजदूरी नहीं बढ़ाई गई जबकि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मनरेगा में मजदूरी दोगुनी बढ़ाई गई थी। तब से अब तक की सरकारों ने मनरेगा में करने वाले मजदूरों पर भी ध्यान नहीं दिया। विधान परिषद सदस्य ने कहा कि प्रदेश की जनता महगाई की मार से तंग आ चुकी है। मौजूदा सरकार ने जनता के साथ किए वादे पूरे नहीं किए।जनता ठगा सा महसूस कर रही है। कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनाव मे बहुजन समाज पार्टी को एकतरफा वोट देकर बहन मायावती को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पंहुचाने का काम करें।तभी गरीबों मजदूरों को न्याय मिल सकेगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रणधीर बहादुर पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट मेवाराम वर्मा सुनील शर्मा अनिल कुमार ठाकुर सत्यपाल सिंह विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल अरविंद कुमार पवन रस्तोगी कफील कुमार मौजूद रहे।उक्त समीक्षा व सेक्टर कैडर कैंप का गांव चलो अभियान में बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ो लोग व कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे#
No comments