Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- राजकीय सम्मान के साथ हुआ दिवंगत सैनिक का अन्तिम संस्कार#


#हरदोई:- हरपालपुर- राजकीय सम्मान के साथ हुआ दिवंगत सैनिक का अन्तिम संस्कार#

#हरदोई: हरपालपुर- क्षेत्र के पलिया गांव निवासी दिवंगत सैनिक का शव गांव पहुंचते ही लोगों की अश्रुधारा बहने लगी। होनहार बेटे की मौत की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। रविवार को राजकीय सम्मान के साथ कुसुमखोर घाट गंगा नदी पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है#

#हरपालपुर क्षेत्र के पालिया गांव निवासी रामकुमार यादव के बड़ा बेटा अरुण कुमार दिल्ली सेना भवन में सिग्नल कोर के वायरलेस ऑपरेटर के पद पर तैनात था। शुक्रवार की देर रात उसका शव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला था। 2008 में सेना में भर्ती हुआ था। अरुण कुमार करीब 2 साल से दिल्ली के सेना भवन में तैनात था। अपनी पत्नी अनुपम के साथ रहता था। उसके कोई संतान नहीं थी। दिल्ली रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया था। रविवार को कुसुमखोर घाट गंगा नदी पर सैनिक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है उसके छोटे भाई हिमांशु यादव ने मुखाग्नि दी है। तथा 11 गोरखा रेजीमेंट के नायब सूबेदार पवन कटवाल के नेतृत्व में दिवंगत सैनिक को अंतिम सलामी दी गई। तथा सैनिक के पिता अमर सिंह यादव को तिरंगा सौपा गया है। पूर्व सपा जिला अध्यक्ष पदमराग सिंह पम्मू ,पूर्व बार एसोसिएशन हरदोई के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह यादव, सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर शिवकुमार ने दिवंगत सैनिक को पुष्पांजलि अर्पित की#

No comments