#हरदोई:- शाहाबाद- कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ#
#हरदोई:- शाहाबाद- कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ#
#हरदोई: शाहाबाद- क्षेत्र के तारागाँव में कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा तारा गांव से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई शारदा नहर पुल पर पहुँची।बैंड बाजों के साथ निकाली गई कलश यात्रा में भक्त भजन कीर्तन करते नाचते गाते चल रहे थे। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा पर फूलों की वर्षा भी की गयी#
#उसके बाद सभी भक्तगणों नें कलश में पावन नदी का जल भरकर कथा स्थल पर कलश स्थापित किये#
#कथास्थल पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने भगबान की पूजा अर्चना की और प्रभु को माल्यार्पण किया। काशीधाम से पधारे कथाव्यास पं० पीयूष दीक्षित जी महाराज से आर्शीवाद प्राप्त किया।कथाव्यास महाराज जी ने कलश यात्रा के बाद भक्तगणों को#
#अपने मुखारविंद से भगबान की अमृतमयी कथा का श्रवण कराते हुए बताया कि ज्ञान-वैराग्य के बिना भक्ति अपूर्ण है।उन्होंने सभी भक्तों को भागवत का महात्म्य बताते हुये हुए धुंधकारी के प्रेतयोनि में जाने एवं गौकर्ण के प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।बताया कि हिदू धर्मग्रंथों के अनुसार मनुष्य पर तीन प्रकार के पितृ,देव और ऋषि ऋण प्रमुख माने गए हैं। इनमें पितृ ऋण सर्वोपरि है। श्रीमद्भागवत कथा सुननें से सभी प्रकार के पुण्य की प्राप्ति होती है एवं पितृ-दोष से मुक्ति मिलती है।इस मौके पर आयोजक दिनेश वाजपेई,विनय वाजपेयी,मोहित,वैभव,अमर सिंह आदि लोगों का सहयोग रहा#
No comments