Breaking News

#हरदोई:- संडीला- इंडियन रोटी बैंक का एक ही सपना भूखा न सोये-कोई भी अपना#


#हरदोई:- संडीला- इंडियन रोटी बैंक का एक ही सपना भूखा न सोये-कोई भी अपना#

#हरदोई: संडीला- तहसील के अंतर्गत इंडियन रोटी बैंक की टीम द्वारा हर साप्तह की भांति इस बार भी गरीब असहाय और जरूरतमंद लोगों को एक पहर का भोजन वितरित किया।जिससे कोई असहाय मजबूर भूखा न सोये।इंडियन रोटी बैंक के चीफ कॉर्डिनेटर नसीम अहमद मंसूरी नें अपनी टीम के साथ मिलकर एक वक्त का भोजन गरीब जरूरतमंदों में वितरित किया। साथ ही सण्डीला नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई इंडियन रोटी बैंक टीम का सदस्य बनना चाहता है तो इस +91 80098-99998 नम्बर पर संपर्क कर सकता है।सण्डीला इंडियन रोटी बैंक टीम जितेंद्र,संजय,वसीम,वकील अहमद,बृजमोहन वर्मा, मुजक्कीर मौजूद रहे#

No comments