Breaking News

#हरदोई:- प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन#


#हरदोई:- प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन#

#हरदोई: अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने बताया कि आज दिनांक 19/10/ 2023 को माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्री-लिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक मामलो के निस्तारण विषय पर फैमली कोर्ट के प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अजय कुमार श्रीवास्तव ने शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे आप बिना किसी खर्चे के किसी न्यायालय में मुकदमा दायर करने से पहले कुटुम्ब न्यायालय में स्थापित परमानेंट प्री- लिटिगेशन हेल्प डेस्क या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रार्थना-पत्र देकर अपने विवाद का समाधान करा सकते है इसमें किसी भी अधिवक्ता की अवश्यकता नही होती है और यह देखा गया है कि जो मुकदमे मध्यस्थता हेतु न्यायालय से भेजे जाते है उसमें सुलह होने की संभावना अधिक होती है। जो वैवाहिक मुकदमे न्यायालय में दायर है उसका निस्तारण होने में काफी समय व पैसा बर्बाद होता है। प्री-लिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक मामलो के निस्तारण से पैसे व समय की बचत होती है और न्याय सुगमता से मिल जाता है तथा प्रांगण में उपस्थित पति-पत्नी के मध्य समझौता कराने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय फरह मतलूब, श्रीमती आशारानी, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दुबे व वादकारी आदि उपस्थित रहे#

No comments