Breaking News

#हरदोई:- आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर 185 ली0 अवैध शराब बरामद, चौदह अभियोग दर्ज 950 लीटर लहन किया नष्ट#


#हरदोई:- आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर 185 ली0 अवैध शराब बरामद, चौदह अभियोग दर्ज 950 लीटर लहन किया नष्ट#

#हरदोई: जनपद में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री के विरूद्ध प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की गठित संयुक्त टीमों द्वारा लगातार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत औचक रूप से आबकारी दुकानों की चेकिंग, राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों, वाहनों एवं एल्कोहल व एथेनॉल तथा मिथाइल के टैंकरों की सघन चेकिंग की जा रही है। विगत दिवस अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध मद्य निष्कर्षण की प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा थाना पाली के ग्राम भौरापुर, हरनखुदा एवं परेली, थाना लोनार के ग्राम गंगौली, थाना मझिला के ग्राम मझिला, सहरूआपुर एवं माधौपुर, थाना पिहानी के ग्राम जुमनहरा, नयापुरवा एवं कायमपुर के अर्न्तगत सहित औचक दबिश में लगभग 185 ली0 अवैध कच्ची शराब जब्त की गयी तथा लगभग 950 कि०ग्रा० लहन को मौके पर ही नष्ट कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अर्न्तगत 14 अभियोग पंजीकृत किये गये#

No comments