Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- परिजनों ने मिड डे मील भोजन में घटिया सामग्री प्रयोग होने का लगाया आरोप#


#हरदोई:- पिहानी- परिजनों ने मिड डे मील भोजन में घटिया सामग्री प्रयोग होने का लगाया आरोप#


#हरदोई:- पिहानी- परिजनों ने मिड डे मील भोजन में घटिया सामग्री प्रयोग होने का लगाया आरोप#

#हरदोई: पिहानी- के पंडरवा किला में कंपोजिट विद्यालय में बच्चों के परिजनों ने मिड डे मील में घटिया सामग्री प्रयोग होने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि बच्चों को मिलने बाला खाना बेहद घटिया सामग्री से बनाया जा रहा है। जिससे बच्चो में काफी रोष व्याप्त है। विद्यालय में पढ़ रहे बच्चो के परिजनों का कहना है कि मिड डे मील के नाम पर बच्चो का शोषण किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भी कहना है कि खाने में कीड़े निकलते हैं। उक्त मामले में उच्च अधिकारियों से मिलकर शिकायत करेगे#

#उक्त प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी पिहानी का कहना है उन्होंने स्कूल का वीडियो वायरल होते आज देखा है। कल स्कूल में जाकर जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी#

No comments