#हरदोई:- बेनीगंज- बाइक एजेंसी का शटर तोड़कर लगभग 26 लाख की चोरी#
#हरदोई:- बेनीगंज- बाइक एजेंसी का शटर तोड़कर लगभग 26 लाख की चोरी#
#हरदोई: बेनीगंज- शुक्रवार की रात कोतवाली क्षेत्र के कोथावां में हीरो बाइक एजेंसी के शोरूम का चोरों ने शटर तोड़कर लाखों रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। अनुमान है कि लगभग 26 लाख रुपए की नगद धनराशि चोर पार कर ले गए। वो इतने शातिर थे कि शोरूम में लगे एक सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ दिया तथा दूसरे को ऊपर की ओर मोड़ दिया तथा डीबीआर को भी अपने साथ ले गए। पुलिस को खुली चुनौती देने वाली चोरी की इस घटना से क्षेत्र में गहमा गहमी है। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक सहित सीओ शिल्पा कुमारी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करके जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही काफी भीड़ एकत्रित हो गई। फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटना स्थल की जांच कर सिंगर प्रिंट लिए। शोरूम के मालिक शुभम वैश्य ने बताया कि वो कल कितनी धनराशि घर ले गए थे इसका आकलन किया जा रहा है। पुलिस को प्रारंभिक तहरीर दे दी गई है। एक अनुमान के मुताबिक 26 लाख से अधिक नगदी चोरों ने पार कर दी है। उन्होंने बताया कि धनतेरस के दिन कुल 62 हीरो बाइक की बिक्री हुई थी। शाम 5 बजे तक आए रुपयों को घर भेज दिया गया था। इसके बाद देर रात तक बाइकों की बिक्री होती रही शोरूम रात 12 बजे बंद हुआ इस दौरान फाइनेंस कंपनी के पैसे सहित बाइक बिक्री की नगद जो धनराशि आई उसे रात होने के कारण शोरूम में छोड़ दिया था सुबह पता चला शोरूम का शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दे दिया गया है। शोरूम पर पहुंचकर देखा तो शोरूम में रखी नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। शोरूम मालिक के मुताबिक शोरूम का फायर बीमा था चोरी का बीमा नहीं था बैंक लिमिट नहीं थी। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सीओ शिल्पा कुमारी ने बताया मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। चोरी के खुलासे के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम को बुलाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक अज्ञात चोरों के बारे में कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि सुरक्षा सुरक्षा, सतर्कता एवं अपराध को रोकने की दृष्टि से शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे पुलिस ने शोरूम पर जाकर उसे समय से बंद करने की हिदायत भी दी थी#
No comments