Breaking News

#हरदोई:- सक्सेस क्रिकेट क्लब ने जीता तृतीय नागू दादा मेमोरियल का कप, आकाश त्रिपाठी को मैच में मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सीरीज अनुराग#


#हरदोई:- सक्सेस क्रिकेट क्लब ने जीता तृतीय नागू दादा मेमोरियल का कप, आकाश त्रिपाठी को मैच में मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सीरीज अनुराग#

#हरदोई: स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही तृतीय नागू दादा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीबी पंत क्रिकेट अकादमी तथा सक्सेस क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। सक्सेस क्रिकेट क्लब के कप्तान अनुज वर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सक्सेस क्रिकेट क्लब की टीम 28.5 ओवर में 127 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। सक्सेस क्रिकेट क्लब की ओर से आकाश त्रिपाठी ने सर्वाधिक 62 रन व योगेश कुमार ने 22 रनों का योगदान दिया। वहीं जीबी पंत क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी में अनुराग कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट, शिवम सिंह ने 3 विकेट, करण वर्मा ने 2 विकेट व सौरव गांगुली ने एक विकेट अर्जित किया#

#वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जी बी पंत क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 27.5 ओवर में मैच 96 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई। जीबी क्रिकेट अकादमी की तरफ से मोहित वर्मा ने 35 रन बनाकर कुछ देर संघर्ष किया। गेंदबाजी में सक्सेस क्रिकेट क्लब की तरफ से देवाशीश चौहान तथा शाश्वत मिश्रा ने 3-3 विकेट तथा प्रियांशु वर्मा ने 2 विकेट एवं आकाश त्रिपाठी ने एक विकेट लिया। तृतीय नागू दादा मेमोरियल का कप सक्सेस क्रिकेट क्लब ने 31 रनों से जीता। फाइनल मैच में शानदार 62 रन बनाने वाले आकाश त्रिपाठी को इस मैच में मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया एवं आकाश त्रिपाठी को ही तीन मैचों में 96 रन बनाने के लिए बेस्ट बल्लेबाज का भी पुरस्कार दिया गया तथा तीन मैचों में 9 विकेट लेने वाले अनुराग कुमार को बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया तथा बेस्ट फील्डर का पुरस्कार सक्षम गुप्ता एवं बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार हिमांशु यादव को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अनुराग कुमार को दिया गया#

#हर साल की भांति इस साल भी नागू दादा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया जोकि अरविंद कुमार सिंह को नागू दादा के शिष्यों एवं पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों के द्वारा शॉल ओढ़ाकर कर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया#

#आज के मैच के दौरान नागू दादा के पुत्र नवीन सिंह एवं नागू दादा के शिष्य आलोक टंडन, आमिर किरमानी, आलोक सिंह, प्रमेंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, भारत पांडे, चिंटू, शिवाकांत शुक्ला, मो. हफीज आदि मौजूद रहे#

No comments