#हरदोई:- शाहाबाद- 4 दिन पूर्व नगर में हुई लाखों की चोरी के मामले में नही लिखी रिपोर्ट लखनऊ से आकर गृहस्वामी ने दी थी तहरीर#
#हरदोई:- शाहाबाद- 4 दिन पूर्व नगर में हुई लाखों की चोरी के मामले में नही लिखी रिपोर्ट लखनऊ से आकर गृहस्वामी ने दी थी तहरीर#
#हरदोई: शाहाबाद- दीपावली की रात कस्बे के मोहल्ला होली कला में एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखो के जेवर सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिये।4 दिन बाद कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किये जाने से परिजनों में आक्रोश व्यक्त किया है#
#मोहल्ला होलीकला निवासी चांदनी सिंह ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में बताया है कि दीपावली की रात अज्ञात चोरों ने उसके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे मे रखी अलमारियों का ताला तोड़कर कर लाखो के जेवर पर चोरों ने किया हाथ साफ कर दिये।मोहल्ले वासियों की सूचना पर गृह स्वामी ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ़ तहरीर दी है।मकान मालिक के अनुसार उसके घर में लाखों की चोरी हुई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई।चोर उसके घर से एक सोने का 16 ग्राम,22 सोने की चैन लगभग 50 ग्राम,एक। मंगल सूत्र बड़ा वाला,सोने के एक जोड़ी झाला,एक जोडी बड़े कुंडल,2 बड़ी अंगूठी,2 जोड़ी बड़ी पायल,एक लाकर,सोने के टॉप्स,तथा 25 हजार की नगदी सहित अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिये।घटना के समय गृह स्वामी परिवार सहित लखनऊ में थी।सोमवार को पड़ोसियों ने दोपहर बाद 4 बजे उसे सूचना दी।तो वह लोग लखनऊ से आये तो मुख्य दरवाजे के ताला टूटा हुआ पाया। परिवार के साथ अपने घर आई तो सारा सामान बिखरा देख वह बेसुध हो गयी।सोमवार की शाम को लगभग साढ़े सात बजे उसने कोतवाली में तहरीर दी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नही का गयी#
No comments