Breaking News

#हरदोई:- बीएलए व बीएलओ समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि पात्र मतदाता छूटने न पाए/ डीएम#


#हरदोई:- बीएलए व बीएलओ समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि पात्र मतदाता छूटने न पाए/ डीएम#

हरदोई: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से मतदाता पुनरीक्षण कार्य के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्यवृत्त की कॉपी हार्ड व सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध राजनीतिक दलों को उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि समस्याओं को तत्काल संज्ञान में लाया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभावार बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों की सूचना राजनीतिक दलों को दी जाए। सभी दलों से बीएलए की सूची जल्द प्राप्त की जाए। बीएलए व बीएलओ समन्वय बनाकर कार्य करें जिससे कोई पात्र मतदाता छूटने न पाए। सभी दलों की ओर से जिलाध्यक्ष के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग करने हेतु एक पदाधिकारी को अधिकृत कराया जाए। जिन विद्यालयों में बूथ बने हैं वहाँ बूथ लेवल अधिकारियों के बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments