Breaking News

#हरदोई:- आज 5: 15 बजे शाम को बरगदिया बॉर्डर थाना बेनीगंज क्षेत्र प्रतापपुर नैमिष रोड पर अज्ञात वाहन द्वारा दुर्घटना हो गई#


#हरदोई:- आज 5: 15 बजे शाम को बरगदिया बॉर्डर थाना बेनीगंज क्षेत्र प्रतापपुर नैमिष  रोड पर अज्ञात वाहन द्वारा दुर्घटना हो गई#

#हरदोई: जिसमें  सूरज पुत्र सुंदरलाल राजवंशी निवासी ग्राम इमलिया थाना मिश्रिख जिला सीतापुर उम्र करीब 23 वर्ष की मृत्यु मौके पर हो गई एवं इनके दो रिश्तेदार जिसमें एक महिला श्रीमती निर्मला पत्नी मिश्रीलाल निवासी ग्राम पहुथे पूर्ववा थाना सुरसा जिला हरदोई एवं एक अन्य महिला अभी तक नाम पता ज्ञात की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई सूरज उपरोक्त मोटरसाइकिल UP32 जीसी 0513 एचएफ डीलक्स से अपने लड़के आनंश उम्र 3 वर्ष का मुंडन करके बूढ़े बाबा मंदिर जिला हरदोई से पूजा करके हरदोई से प्रतापपुर होकर बाय नैमिष अपने घर जा रहे थे मौके से तीनों  मृतक की डेड बॉडी मोर्चरी भिजवा दी गई है साथ में उप निरीक्षक श्री नीरज कुमार मैं हमराही महिला पुरुष आरक्षी के साथ मोर्चरी पर मौजूद हैं कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक है मृतक के परिवारजन मौके पर आ गए हैं तथा मोर्चरी जा रहे हैं लॉयन ऑर्डर की स्थिति ठीक है कुशलता है#

No comments