#हरदोई:- कछौना- हस्ताक्षर अभियान के तहत नगर वासियों ने नगर को आदर्श नगर बनाने का लिया संकल्प#
#हरदोई:- कछौना- हस्ताक्षर अभियान के तहत नगर वासियों ने नगर को आदर्श नगर बनाने का लिया संकल्प#
#हरदोई: कछौना- नगर पंचायत कछौना पतसेनी में स्वच्छ दीपावली, शुभ दिपावली अभियान के तहत कछौना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ध्वजारोहण स्थान पर अधिशासी अधिकारी दिव्यांशी दीक्षित व ब्रांड एम्बेसडर ब्रम्ह कुमार सिंह ने नगर कछौना को स्वच्छ रखने का हस्ताक्षर अभियान के तहत नगर वासियों की भागीदारी की। जिसमें नगर के पुरुष महिलाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर हस्ताक्षर कर कछौना को आदर्श नगर बनाने का संकल्प लिया। स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर ब्रम्ह कुमार सिंह ने वार्डवार स्वच्छ सारथी क्लब बनाकर जन भागीदारी की। नागरिकों ने तीन आर रिड्यूस, रीयूज, रिसर्किल की मुहिम के तहत कछौना का सही निस्तारण करने की शुरुआत में सहयोग किया। अधिशासी अधिकारी दिव्यांशी दीक्षित ने आम जनमानस से अपील की रोजाना घर की साफ सफाई करें, शौचालय को नियमित साफ सुथरा रखें। खुले में शौच न जाए, सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करें। सफाई का संबंध हमारे स्वास्थ्य से है। स्वच्छता एक महत्वपूर्ण स्थान है। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें, सब्जी व अन्य सामग्री खरीदने के लिए इसके स्थान पर जूट के बैग का प्रयोग करें। कूड़ा को नगर पंचायत की गाड़ी में डालें, सार्वजनिक स्थानों पर वाहन कूड़े का उत्थान करती हैं। कूड़े में आग न लगाएं, इससे प्रदूषण फैलता है, जिसका मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है#
No comments