#हरदोई:- बघौली- दादी के पास जाने के लिये जिद कर रहे 7 बर्षीय बालक को डंडा मार कर निर्दयी बाप ने बुझा लिया अपने घर का इकलौता चिराग#
#हरदोई:- बघौली- दादी के पास जाने के लिये जिद कर रहे 7 बर्षीय बालक को डंडा मार कर निर्दयी बाप ने बुझा लिया अपने घर का इकलौता चिराग#
#हरदोई: बघौली- सनक व आवेश कभी कभी बहुत भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक ही आवेश का मामला थाना वघौली क्षेत्र में प्रकाश में आया है। उक्त थानांतर्गत गांव पहाड़पुर मजरा अंहिरी में एक बाप ने दादी के पास जाने की जिद कर रो रहे 7 बर्षीय बेटे के आवेश में आकर डंडा मार दिया। डंडा इतना जोर से लगा कि उस मासूम की मौत हो गयी। मासूम की खता मात्र इतनी थी कि वह दादी के पास जाना चाह रहा था। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने निर्दयी बाप को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पहाड़पुर के मजरा अहिरी निवासी योगेन्द्र पुत्र विश्राम राजमिस्त्री का काम करता है। उसके दो बेटियां चांदनी और सुधा है। अनुराग 7बर्ष उसका इकलौता बेटा था। रविवार की रात को अनुराग अपने चचेरे भाई सचिन के पास सो रहा था। सोमवार की भोर पहर करीब 5 बजें वह नींद से जागा और दादी के पास जाने की ज़िद करते हुए रोने लगा। अनुराग के रोने की आवाज़ सुन कर वह इतना आग- बबूला हो गया कि उसने आव देखा न ताव और रो रहे अनुराग के इतनी बेरहमी से डंडा मार दिया कि वह ज़मीन पर गिर पड़ा। आनन- फानन में घर वाले उसे उठा कर अहिरोरी सीएचसी ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। योगेन्द्र के पिता विश्राम पुत्र कल्लू ने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए योगेन्द्र को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है#
No comments