Breaking News

#हरदोई:- सड़क हादसे में मृतकों की हुई पहचान, दीपावली मनाने जा रहे थे घर#


#हरदोई:- सड़क हादसे में मृतकों की हुई पहचान, दीपावली मनाने जा रहे थे घर#


#हरदोई:- सड़क हादसे में मृतकों की हुई पहचान, दीपावली मनाने जा रहे थे घर#

हरदोई: वादे के मुताबिक दीपोत्सव में शामिल होने जा रहे दो दोस्त हरदोई में हादसे का शिकार हो गए। बावन रोड पर भिठारी गांव के पास लग्ज़री कार की टक्कर से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद आधी रात को दोनों शवों की शिनाख्त की जा सकी। कोतवाली शहर की पुलिस हादसे की जांच कर रही है#

#बताया गया है कि कोतवाली शहर के कन्हई पुरवा निवासी 19 वर्षीय अयान और लोनार थाने के बाज़पुर नकटौरा निवासी 22 वर्षीय संतोष शर्मा एक ही नर्सिंग होम में नौकरी करते थे। अयान ने अपने दोस्त संतोष से वादा किया था कि इस बार दोनों एक साथ दीपोत्सव में शामिल होंगे। उसी वादे के मुताबिक रविवार की देर शाम को दोनों दोस्त बाइक से बाज़पुर नकटौरा जा रहे थे। उसी बीच रास्ते में कोतवाली शहर के भिठारी गांव के पास तेज़ रफ्तार लग्ज़री कार ने उनकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों दोस्त उछल कर काफी दूर जा गिरे#

#उधर से निकल रहे राहगीरों ने हादसा होते देख शोर मचाया, जिससे वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस दोनों को एम्बुलेंस-108 से मेडिकल कालेज ला रही थी, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई#

#शवों की शिनाख्त के लिए पुलिस ने तमाम कोशिशें की, तब कहीं आधी रात को उन दोनों शवों की शिनाख्त की जा सकी। अयान और संतोष के बीच काफी गहरी दोस्ती थी। उन दोनों का जहां भी जाना होता था, दोनों साथ-साथ जाते थे। उनके बीच एक साथ दीपोत्सव मनाने का वादा हुआ था, लेकिन वादा पूरा हुआ भी नहीं और हादसे का शिकार हुए दोनों की साथ-साथ मौत होने की खबर से दोनों के घरों में कोहराम बरपा हो गया#

No comments