#हरदोई:- कछौना- मुख्यमंत्री द्वारा कछौना क्षेत्र में गड्ढा मुक्त सड़क देने का फरमान बेअसर#
#हरदोई:- कछौना- मुख्यमंत्री द्वारा कछौना क्षेत्र में गड्ढा मुक्त सड़क देने का फरमान बेअसर#
#हरदोई: कछौना- सड़कों को गड्ढा मुक्त अभियान के तहत डेडलाइन 31 अक्टूबर समाप्त होने के बाद भी कछौना क्षेत्र की दर्जनों सड़कें गड्डा मुक्त नहीं हो पा रही है। सरकार जीरो टारलेन्स की बात करने के बावजूद ठेकेदारों व जनप्रतिनिधियों विभागीय अधिकारियों के गठजोड़ के चलते जमीनी स्तर पर अभियान अमली जामा नहीं पहन पाती है। कछौना क्षेत्र की सड़कें लोक निर्माण विभाग बिलग्राम खंड के अंतर्गत आती हैं, साथ में कई विभाग गन्ना, मंडी समिति, प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना आदि भी क्षेत्र के विकास व आवागमन हेतु सड़कों का निर्माण व रखरखाव करती हैं। गड्ढा मुक्त अभियान के जमकर मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं। जिसके चलते एक तरफ गड्ढे मुक्त हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ महीन गिट्टी उखड़कर रोज गड्ढा युक्त हो रही है। सड़कों के गड्ढे राहगीरों के लिए खतरा बने रहते हैं। सरकार के बड़े-बड़े दावों के सूरतेहाल पर कोई असर नहीं होता है। वही आमजन मानस की भी सड़कों को खराब करने में आम भूमिका है। ज्यादातर आबादी क्षेत्र में निकलने वाली सड़कों पर भवन स्वामी घरों का पानी सड़क पर बहाते रहते हैं। जिसके कारण जल भराव होने के कारण गहरे-गहरे गड्ढे हो जाते हैं। जो दुर्घटना के कारण बनते हैं। विभाग द्वारा इन भवन स्वामियों पर ठोस कार्यवाही न करने के कारण इनके हौसले बुलंद होते हैं। स्थानीय जागरूक नागरिकों की शिकायत पर लड़ाई झगड़ा पर अमादा हो जाते हैं। दूसरा अहम सड़कों का खराब होने का कारण लखनऊ पलिया हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें बड़े पैमाने पर मिट्टी की आवश्यकता पड़ रही है। पीएनसी कंपनी स्थानी ठेकेदारों के माध्यम से मिट्टी की खुदाई व उठान करवाती है। यह ठेकेदार मानकों को ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन करते हैं। वह मानक से ज्यादा मिट्टी खोदते हैं, वही डंपर में क्षमता से ज्यादा मिट्टी भरते हैं। लगातार तेज गति व ओवरलोड के कारण स्थानीय लोग इन दबंग लोगों के खिलाफ शिकायत की हिम्मत नहीं उठा पाते हैं। जिसके चलते बघुआमऊ संपर्क मार्ग, दलेलनगर संपर्क मार्ग, समोधा संपर्क मार्ग, मल्हपुर संपर्क मार्ग, गौहानीसंपर्क मार्ग, गढ़ी कमालपुर संपर्क मार्ग, पूरा संपर्क मार्ग, नैरा संपर्क मार्ग, गौसगंज मार्ग, समसपुर मार्ग, मतुआ संपर्क मार्ग आदि दर्जनों सड़के अवैध मिट्टी खनन से ध्वस्त हो गई है। पुलिया भी टूट गई है। जिम्मेदार मूकदर्शक बने हैं। राजकीय संपत्ति का नुकसान कर रहे हैं। सड़कों को ठीक कराना भी मुनासिब नहीं समझते हैं। जिसके चलते आय दिन दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया हैं। कई बार स्कूली वाहन पलट चुके हैं। कई लोग गंभीर रूप से चुटहिल हो चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र की अभी दर्जनों सड़कों में गहरे-गहरे गड्डों के कारण आवागमन दुष्कर हो गया है। जिसके लिए गड्डा मुक्त अभियान कोसो दूर है। लखनऊ पलिया हाईवे से गौहानी संपर्क मार्ग, हथौड़ा से त्यौना संपर्क मार्ग, गौसगंज से तेरवा दहिंगवा बेहसार संपर्क मार्ग, मुसलमानाबाद से नौवा खेड़ा संपर्क मार्ग, बघौड़ा से सुन्नी संपर्क मार्ग। खाड़ा खेड़ा से ग्राम दुगनाई संपर्क मार्ग, ग्राम दीननगर से कोथावां संपर्क मार्ग, मतुआ से पुरवा संपर्क मार्ग से ग्राम कुशालपुर मार्ग, छतन खेड़ा से पहावां संपर्क मार्ग, लखनऊ पलिया मार्ग से सेमरा कला में टूटी पड़ी पुलिया, दुगनाई से मवई ग्राम तक, ग्राम समसपुर से कन्हौआ मार्ग, कछौना चौराहे से गौसगंज का 500 मीटर छूटा हिस्सा, कलौली बालामऊ मार्ग से पैरा मार्ग तक, कस्बा की गोल बिल्डिंग से अंत्येष्टि स्थल तक, सुठेना तिराहे से ग्राम सुठेना तक, ग्राम कोरिहाना से कमलापुर तक, देवनपुर फाटक से गनेश पुर व बनियन खेड़ा संपर्क मार्ग, ग्राम समसपुर से बालामऊ गांव संपर्क मार्ग, ग्राम सरसण्ड से हाजीपुर मार्ग, ग्राम बबुरहा से कन्हौआ संपर्क मार्ग, कछौना स्टेशन से गाजू तिराहे से कुकुही गांव से दीननगर से गुजरेहटा होते हुए घनश्याम नगर, अरसेनी से पालपुर बैरागी खेड़ा, दिबियापुर (टिकारी) से खंजनपुर तक, प्रतापपुर से फत्तेपुर संपर्क मार्ग, दलेलनगर संपर्क मार्ग से झब्बू खेड़ा, कहली तिराहे से निर्मल मार्ग, खजोहना से रसूलपुर आंट मार्ग, टिकारी से आंट सांट प्रताप नगर चौराहा तक, ग्राम गौरी फखरुद्दीन से धुरपुरा तक मार्ग, ग्राम पुरवा से बघौली रेलवे स्टेशन मार्ग आदि दर्जनों ग्राम नव निर्माण, जीर्णोद्धार, गड्डा मुक्त अभियान की बाट जोह रहे हैं#
No comments