#हरदोई:- अहिरोरी- महिनों से चल रहे धरना-प्रदर्शन के चलते आजिज किसानों ने मुख्यमंत्री आवास के लिए किया कूच/ प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में किसानों ने मुख्यमंत्री आवास के लिए किया पैदल कूच#
#हरदोई:- अहिरोरी- महिनों से चल रहे धरना-प्रदर्शन के चलते आजिज किसानों ने मुख्यमंत्री आवास के लिए किया कूच/ प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में किसानों ने मुख्यमंत्री आवास के लिए किया पैदल कूच#
#हरदोई: अहिरोरी- विकासखंड के ग्राम गोंडा राव बाजार परिसर में किसान शक्ति महासभा गुट के पदाधिकारीयों द्वारा महिनों से किया जा रहा धरना-प्रदर्शन भूख हड़ताल के चलते संतोष जनक परिणाम न मिलने से आजिज किसानों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास के लिए पैदल किया कूच। पुलिस प्रशासन की ओर से एसओ बघौली भावना भारद्वाज ने किसानों को रोककर समझाने का भरकस प्रयास किया लेकिन किसान नही माने।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज शुक्ला ने बताया है जिला प्रशासन की तरफ से कुछ बिंदुवार मुद्दों पर कार्रवाई की गई। हुई कार्रवाई पर तहसील प्रशासन ने संगठन को लिखित रूप में कुछ आख्या की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई है लेकिन संतोषजनक नहीं।महिनों से ज्यादा समय बीत जानें के बाद किसान भूख हड़ताल व धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर गिड़गिड़ा रहे हैं। प्रशासन की हिला हवाली को देखते हुए आज किसानों ने मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया हैं। खबर लिखे जाने तक किसानों के बीच जिला प्रशासन की ओर से जिम्मेदार अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचे है। हालांकि बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में किसानों का जत्था प्रवेश कर चुका हैं।इस मौके पर जगरूफ भारती,पप्पू, छोटेलाल, रियासत अली, प्रेमदास, रामरतन, अजय कुमार सिंह, राजकुमार शुकला, अशोक वर्मा,रामकली, रूची सत्यार्थी,रामकुमारी, सरोजनी,शिवरानी सहित सैकड़ों किसान भाई बंधु मौजूद रहे#
No comments